औरंगाबाद। अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को ज़िला मुख्यालय औरंगाबाद अंतर्गत रमेश चौक स्थित यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए यथा जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सदर एसडीओ विजयंत एवं सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में की गई। जहां कई पुलिस बल उपस्थित थे।
इस दौरान लोगों का मानना है कि बार-बार अतिक्रमण हटाने की कवायद की जाती है। लेकिन अभियान थमते ही अतिक्रमण शुरू हो जाता है।
इधर एसडीओ ने बताया कि शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है। ऐसा देखा जा रहा हैं कि कई बार अतिक्रमण हटाया गया। लेकिन अतिक्रमणकारी फिर से पुरानी जगह पर आ जाते हैं। इस बार ऐसा करने वालों के खिलाफ न्याय संगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में सड़क किनारे रखी सामग्रियों को जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा भी उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दिया है जिसमें बताया कि वह दुकानों से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें और न वाहनों को सड़क पर खड़ा होने दें।