औरंगाबाद। विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस औरंगाबाद के द्वारा चलाएं जा रहे अभियान में सड़क जाम कांड के एक आरोपी को गोह थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान थाना अंतर्गत देवहरा गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के रूप में की गई है।
आरोप है कि विद्युत संपर्क में आने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें अभियुक्त द्वारा सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की जा रही थी जिसमें वह नामजद अभियुक्त बनाया गया था और तब से वह पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था। जबकि उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। इसी क्रम में वह पकड़ा गया। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के पश्चात उसे जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने बताया कि वीरेंद्र चौधरी सड़क जाम कांड में नामजद अभियुक्त बनाया गया था। तब से उसकी छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में वह पकड़ा गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।