
मगध हेडलाइंस : सदर ( औरंगाबाद ) जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह 9:00 बजे डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन किया। इस दौरान औरंगाबाद के सभी अधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। झंडोत्तोलन से पूर्व डीएम एवं एसपी ने परेड का निरीक्षण किया। मुख्य परेड में इस बार झांकी नहीं निकली गई। इसके बाद झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान डीएम ने देश की आजादी में औरंगाबाद ज़िले के योगदान को गिनाते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जंग कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करते रहना चाहिए, संविधान ने हमें कई मौलिक अधिकार दिए गए हैं, उन अधिकारों की रक्षा करते हुए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। वहीं लोग इस बीच देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हुएं। वहीं इस बीच कोविड प्रोटोकॉल का भी ख्याल रखा गया। इस विशेष मौके पर सदर एसडीओ विजयंत, डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, पुलिस पदाधिकारी देवानंद राउत, जिला पार्षद शंकर यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव समेत कई अन्य मैजूद रहें।






