
औरंगाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के विशेष अवसर पर शहर के अली नगर वार्ड नं. 10 में ग्रीन रे ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। शिविर के माध्यम से गरीब एवं असहाय परिवारों के करीब 200 लोगों का स्वास्थ्य जांच डॉ शाहिर हसन एवं डॉ. फैयाज़ खान के द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के चेयरमैन हेलाल अहमद, बरकत अली, राहुल कुमार, संजीत कुमार एवं सोनू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। साथ में आयोजकों ने बताया कि आगामी दुर्गा पूर्णा के अवसर पर भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।