
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में अपने पुत्र की मौत के मामले में पीड़ित पिता ने न्याय की गुहार लगाई है जिसमें उन्होंने एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ करवाया है तथा मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग हैं। यह मामला देव थाना अंतर्गत चट्टी गांव की हैं। जहां हाल ही एक बाइक सवार युवक को अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया था जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि इस घटना के बाद चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था। वहीं इस घटना के बाद मामले में आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया था। तथा मुआवजे की मांग की थी। इस घटना में मृतक की पहचान चट्टी गांव निवासी रामजन्म प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई थी। जो किसी कार्य से देव की ओर जा रहा था। तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि हाल ही में एक बाइक सवार युवक की अज्ञात ट्रैक्टर से धक्का लगाने के कारण मौत हो गई थी जिसमें आज मृतक के पिता रामजन्म प्रसाद ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ करने को लेकर आवेदन समर्पित किया है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएंगी।
2 Comments