डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) मूल की बैठक पुराना शहर स्थित अरविंदो मिशन स्कूल में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुये जिला महासचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि 34540 कोटि के शिक्षकों की सेवा जिले में आज तक संपुष्ट नहीं हो सकी है। जबकि उनके नियुक्त हुये लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं। नगर पर्षद दाउदनगर के शिक्षकों को अभी तक मात्र छह प्रतिशत ही मकान किराया भत्ता मिल रहा है जबकि इसे नगर पर्षद का दर्जा मिले करीब चार वर्ष हो चुके हैं। बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 18 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर धारावाहिक आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। 18 सूत्री मांग पत्र भी तैयार किया गया, जिसमें नियोजित शिक्षकों को 15 प्रतिशत मूल वेतन में वृद्धि करने हेतु यथाशीघ्र वेतन निर्धारण करने 35540 कोटि के शिक्षकों का सेवा संपुष्टि करने, शिक्षकों को सभी प्रकार के बकाए का भुगतान करने, दाउदनगर नगर पर्षद के शिक्षकों को आठ प्रतिशत आवास भत्ता देने हेतु आदेश निर्गत करने, नियोजित शिक्षकों को भी स्थानांतरण का लाभ जल्द देने समेत अन्य मांगे शामिल है। मौके पर जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह, सह संयोजक संजय कुमार सिंह, जिला कमेटी सदस्य प्रह्लाद प्रसाद, कैशमनी कुमारी ,इंदु कुमारी, अकबर आलम, जुल्फिकार अहमद, सुनील प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।