
– डी के यादव
कोंच (गया) मंगलवार को कोंच प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने कार्यकर्ता संघ का बैठक किया। यह बैठक ग्रामीण इलाका ग्राम बरई मिडिल स्कूल के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमील उर रहमान के द्वारा नेता व कार्यकर्ता की विशेष बैठक हुई। जिसमें पार्टी की मजबूती और एमएलसी चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई जिसमें कोंच प्रखंड के पूर्व किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार दांगी ने प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमील उर रहमान को अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया। जिसके बाद पार्टी की मजबूती को लेकर बूथ लेवल पर कमीटी बनाने की बात कही गई। इसके अलावा आगामी एमएलसी चुनाव में क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में वर्तमान एमएलसी मनोरमा देवी के समर्थन में संपर्क कार्य को युद्ध स्तर पर करने की बात कही गई। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्री हरेंद्र कुमार दांगी, काबर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती देवी, रेणु देवी, संजीत कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार आदि शामिल हुए। वहीं, क्षेत्र के प्रतिनिधियों वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों को गमछा देकर स्वागत किया गया एवं क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी मनोरमा देवी के लिए एमएलसी चुनाव में सहयोग की गुजारिश की है। साथ ही जिला परिषद सहित सभी मुखिया और वार्ड सदस्य को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने को कहा। लोगों ने बताया कि मनोरमा देवी की जीत होने से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथ को मजबूती मिलेगी।