एसएसबी एवं जिला पुलिस के संयुक्त करवाई में पकड़ा गया
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सशस्त्र सीमा बल व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली को पकड़ा गया है। आपको बता दें कि सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार एसएसबी भलवाही के कंपनी कमांडर जयंता बोरा को गुप्त सूचना मिली जिसके आलोक में गया ज़िले के बाके बजार थानाध्यक्ष कुमार सौरभ एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से संयुक्त कार्यवाई में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए कमांडेड हरे कृष्ण गुप्ता ने बताया कि गया ज़िले के आमस थाना अंतर्गत साव कला स्थित करिब पांच किलोमीटर में फैला सोलर प्लांट को बम से उड़ाने वाले एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया हैं जिसकी पहचान बाके बजार थाना अंतर्गत डुमरी सोनदाहा गांव निवासी मंटू कोइरी उर्फ़ मंटू प्रसाद के रूप की गई है। उससे पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। इसके बाद उसे बाके बाजार थाना को हवाले कर दिया गया है। इस हार्डकोर नक्सली को पकड़ने के लिए एसएसबी व पुलिस को पूरी तैयारी के साथ धावा बोलना पड़ा। हालांकि इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफ़ी दिनों से छानबीन कर रही थी।