
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद : शादी का झांसा देकर पिछ्ले पांच सालों से एक नाबालिग लड़की के साथ दुषकर्म का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी फेसर थाना क्षेत्र के रघौलिया गांव निवासी नीतिश कुमार हैं. जबकि पीड़िता थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली हैं. घटना को लेकर पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर वह पिछ्ले पांच सालों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन अब वह शादी से इंकार कर रहा हैं. इस संबध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.