मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देसी कट्टा एवं पिस्तौल के साथ एक युवक को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपित का अपराधिक इतिहास रहा है जिसके विरूद्ध देव थाना में छह अपराधिक कांड दर्ज़ हैं। आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी रामध्यान पांडे के रूप मे हुई हैं। जबकि फरार आरोपित इसका भाई शिवध्यान पांडे है जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद के नेतृत्व में पु.अ.नि श्वेता वर्मा, पु.अ.नि राहुल कुमार सहित अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा की गई। प्रेस-वार्ता कर जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की पकड़ा गया अभियुक्त और मामले में फरार आरोपित इसके भाई द्वारा किसी अपराध की योजना बनाई जा रही हैं जिसके अलोक में अभियुक्त के घर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान घर की बाउंड्री में छुपा कर रखा गया एक देसी कट्टा, एक सिल्वर रंग का पिस्टल, दो मैगजीन एवं 4.15 जिंदा गोली बरामद किया गया। वहीं इस दौरान रामध्यान पांडे को खदेड़ कर पकड़ लिया गया जबकि शिवध्यान पांडे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं सरकारी कार्यों में बाधा डालने का आरोपित हैं। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close