मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के खिलाफ चलाएं जा रहे धर पकड़ अभियान के फलस्वरूप नगर थाना की पुलिस ने 34.37 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के जमुनानगर निवासी संतोष गिरि के रूप में की गई है। यह कार्रवाई अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों द्वारा की गई।
अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जमुनानगर में शराब कारोबार की सूचना मिल रही थी जिसके आलोक में छापेमारी की गई। इसी क्रम में पकड़े गए कारोबारी के पास से 34.37 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शराब के निर्माण, सेवन, परिवहन एवं बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा ताकि शराब अंकुश लगाया जा सके।