
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पटना हाईकोर्ट के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के दो एडीजे का तबादला किया गया है। पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एडीजे तीन अमित कुमार सिंह का तबादला मुजफ्फरपुर एवं पॉक्सों कोर्ट के एडीजे ब्रजेश कुमार पाठक का तबादला पटना हुआ है। अधिवक्ता ने आगे बताया कि पटना हाईकोर्ट ने विभिन्न व्यवहार न्यायालय से औरंगाबाद में दो एडीजे को स्थानांतरित किया गया है।
दानापुर से ब्रजेश कुमार सिंह एवं पटना से मीतू सिंह को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में स्थानांतरित किया है। वहीं तीन सबजज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में स्थानांतरित किया गया है। टेकारी गया से आंनद भुषण, बक्सर से डॉ. राजेश सिंह, जुबेनाइल कोर्ट औरंगाबाद से मनीष कुमार पांडेय को औरंगाबाद का सबजज सह एसीजेएम बनाया है।
इसके अलावा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के चार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी का तबादला हुआ है। सुदीप पांडेय का तबादला मोहनिया, सचिन कुमार का समस्तीपुर, नेहा को बेतिया और कनिका शर्मा का तबादला मुजफ्फरपुर किया गया है। वहीं चार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निधि जायसवाल, शोभित सौरव, ओम प्रकाश नारायण सिंह एवं शुभंकर शुक्ला का स्थानांतरण व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद किया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के स्थानांतरित न्यायधीश इस माह के अंत तक अपना पदभार सौप देंगे।