
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा प्रखण्ड-सह- अंचल कार्यालय कुटुंबा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया गया। उसके बाद अंचल कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की गई। जांच के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाए गए।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय के आर.टी.पी.एस. काउंटर का निरीक्षण किया गया एवं जाति, आवासीय, आय, पेंशन, राशन कार्ड एवं दाखिल खारिज के लिए आए हुए आवेदकों से पूछ-ताछ किया गया। इसी क्रम में प्रखण्ड कार्यालय में दूर दराज से आये हुए ग्रामीणों से पूछ-ताछ किया गया एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।