
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हृदय कांत ने औरंगाबाद के प्रभारी पुलिस अधीक्षक का प्रभार संभाला है. उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के विशेष प्रशिक्षण पर जाने के दौरान राज्य सरकार के आदेश पर श्री कांत को औरंगाबाद के एसपी का प्रभार दिया गया है. श्री कांत बिहार के समस्तीपुर एवं अररिया ज़िले में पुलिस अधीक्षक और अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे 2015 बैच के आईपीएस हैं. वर्तमान में ये बेगूसराय ज़िले के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-8 के समादेष्टा के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने पदभार संभालते ही सभी शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है, ताकि विभिन्न अपराधों यथा अवैध करोबार पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं विधी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। इसके अलावा कोर्ट के आदेशों का समय से पालन, छोटी-छोटी बात पर भी दो समुदायों के बीच होने वाले झगड़ा के साथ ही नशीली दवाओं की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। श्री कांत वैसे मूल निवासी धनबाद के हैं, इन्हें कड़े तेवर के आइपीएस अधिकारियों में माने जाते हैं। इसके ये पुर्व में पास के ही सासाराम में एसडीपीओ पद पर रहते उन्होंने अपराध नियंत्रण के क्षेत्र कई ऐसे कड़े कदम उठाए थे, जिससे वहां के अपराधियों में दहशत कायम हुआ था।
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.
Good write-up. I absolutely appreciate this site. Thanks!