![](https://magadhheadlines.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0031-780x470.jpg)
मगध हेडलाइंस: सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इसके मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चिलमी गांव की हैं, जहां बुधवार की रात नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब 10 बजे हथियार से लैस दो व्यक्ति उस गांव में पहुंचे। जहां उस गांव निवासी छोटु कुमार व प्रिंस कुमार अपने घर में सोए हुए थे। इस दौरान नक्सलियों ने उनका दरवाजा खुलवाकर पोस्टरबाजी के जरिए चेतावनी दी गई और जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। विदित हो कि चिलमी गांव से लंगुराही पहाड़ तक 9.15 किलो मीटर सड़क निर्माण का कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है, जो क़रीब 10 करोड़ रूपये की लागत से करवाया जा रहा हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार पहुंचे और घटना की जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह नक्सलियों की हरकत नहीं लग रही है, बल्कि असामाजिक तत्वों की साजिश प्रतीत होती है। पोस्टर में लिखी गई बातों और कर्मियों द्वारा बताए गए हमलावरों के हुलिया में भी मेल नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बेस कैंप की दीवारों पर लाल और हरे रंग के स्केच पेन से लिखे पोस्टर चिपकाए गए। इन पोस्टरों में माओवादी विचारधारा और गरीब-मजदूरों के शोषण के खिलाफ नारे लिखे गए। पोस्टर में ‘लाल सलाम’, ‘गरीब मजदूर एक हैं’ और ‘सामंतवादी पूंजीवादी दलाल मुर्दाबाद’ जैसे नारे शामिल थे। पोस्टर पर ‘रीजनल कमिटी माओवादी (मध्य)’ का नाम लिखा गया है। इस दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई कन्हैया सिंह, पीएसआई सुरेन्द्र कुमार, एसआई श्रीकांत पाण्डेय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।