मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने औरंगाबाद के गंगटी में रेड किया। यह रेड शहर के प्रतिष्ठित सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के एकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह के आवास पर की गई। यह कार्रवाई दोपहर क़रीब 12 बजे से लेकर रात 8 बजे तक की गई। इस दौरान टीम ने 74 लाख 98 हज़ार 620 रूपये की चल-अचल संपत्ति बरामद की है जिसमें सात लाख 36 हज़ार 922 रूपये की स्वर्ण आभूषण एवं 65 हज़ार 350 रूपये के चांदी आभूषण बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त एसबीआई मैक्स लाईफ में करीब 9 लाख रूपये का निवेश का कागजात, 13 बैंक एकाउंट के कागजात, 9 एलआईसी पॉलिसी एवं तीन अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात, 4 जमीन के कागजात, अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड में अकाउंटेंट मनोज सिंह की पत्नी आशा देवी के नाम पर निवेश एवं दो विदेशी नस्ल की गाय बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार एकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह के भाई बेंगलुरु में रहते हैं , जिनके आवास पर भी निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अनुरोदय पांडे ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को यह शिकायत मिली थी कि औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के एकाउंटेंट ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसी शिकायत के आलोक में यह छापेमारी की गई। इनके पास से 74 लाख 98 हज़ार 620 रूपये की चल – अचल संपत्ति बरामद की गई है। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है। वहीं एकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विरोधियों द्वारा साजिश के तहत मुझे फसाने की कोशिश की गई। इसके पहले भी उनके द्वारा यह प्रयास किया जा चुका है, लेकिन जांच टीम पर मुझे पूरा भरोसा था। उन्होंने बताया कि आय से संबंधित तमाम दस्तावेज़ हमने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम को दिया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़ , आरोप की सुध नहीं लेते अधिकारीFebruary 10, 2023