मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड दारोगा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने घर की खिड़की उखाड़ कर चोरों ने क़रीब दस लाख के जेवर सहित नगद रुपयों पर हाथ साफ़ कर लिया। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के वार्ड चार प्रजापति नगर मुहल्ला की है। चोरी की यह घटना उस मुहल्ला निवासी रिटायर्ड दारोगा रामकुमार सिंह के घर में घटित हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले में छानबीन की जा रही है।
आलमीरा तोड़कर चोरों ने गायब किया गहना व रूपये – जानकारी के अनुसार रिटायर्ड दारोगा के घर के जिस रूम में आलमीरा था, उस रूम में कोई नहीं था। रूम दूसरे तल्ला पर था, लेकिन इसके बावजूद चोर खिड़की उखाड़ कर घर के अंदर घुस गए और फिर उक्त रूम में रखे आलमीरा का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवर लेकर फरार हो गए। जब अहले सुबह परिजनों की नींद खुली और गहना रखे कमरे में गए तो देखा कि सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा है। वहीं आलमीरा का ताला टूटा है जिसमें से गहना गायब है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस व और मुहल्ले के अन्य लोगों को दी गई जिसके पुलिस चोरी की इस वारदात को मुहल्ले के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।