औरंगाबाद। विद्युत की संपर्क में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। यह मामला देव बाजार की हैं। जहां मृतक की पहचान 60 वर्षीय मो. फारुख के रूप में की गई है। बताया जाता है कि घर में विद्युत कटने के बाद मृतक इंटवर्टर चेक करने गए थे तभी वह विद्युत की संपर्क में आ गए।
इस दौरान जब तक उन्हें विद्युत संपर्क से अलग किया जाता तब तक काफ़ी देर हो गई थी और इस हादसे में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है। मृतक की तीन बेटियां एवं दो बेटे है जिसमे एक बेटी विवाहित है जबकि अन्य अविवाहित है।
परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद मृतक को किसी तरह विधुत संपर्क से हटाया और आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।