
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे की इलाज़ स्थानीय स्तर पर की जा रही है। यह मामला फेसर थाना अंतर्गत हुसैनाबाद मोड़ की हैं। जहां एक ऑटो ने दो बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान घायलों की पहचान पटना जिले के दुल्हिन बाजार निवासी सत्यानंद कुमार एवं अरवल जिले के तेलपा थाना अंतर्गत कसौटी गांव निवासी रंजय कुमार राम के रूप में की गई है। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार (साढ़ू) बताएं जाते हैं।
बताया जाता है कि दोनों युवक औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना अंतर्गत महुआ धाम पूजा करने के लिए जा रहे थे तभी उस जगह एक अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला चिकित्सालय औरंगाबाद मे भर्ती करवाया गया।
वहीं इस दुर्घटना में सत्यानंद का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने अन्य जगह रेफर कर दिया। जबकि रंजय राम का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।