
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक परीक्षा होने वाली है। विदित हो कि फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू मध्य विद्यालय और बसडीहा कलां विद्यालय में पहली बार छात्रों का परिक्षा केन्द्र बनाया गया है। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से फेसर थाने की पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सत्यापन का कार्य थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना क्षेत्र के आवासीय इलाके में किरायेदारों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इस अभियान के तहत पुलिस घर-घर पहुंचकर मकान मालिकों से किरायेदारों से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने मकान मालिकों से किसी भी किरायेदार या छात्रों को अपने मकान में कमरा देने से पहले सत्यापन कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल का उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करना है। ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधी मकान में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने मकान मालिकों से अपील की है कि किरायेदारों के सत्यापन में पुलिस का सहयोग करें। मकान में रहने के लिए कोई किरायेदार आते हैं, तो उसे स्वयं सत्यापन के बाद संतुष्ट होने के बाद ही रखें। यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध रहता हो तो, इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि वैसे आपराधिक प्रवृति के लोगों पर जांच कर कार्रवाई की जा सके और जिले में आपराधिक घटनाओं-हत्या पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने यह सुझाव दिया कि यदि किरायेदार घरों में ताला बंद कर बाहर जाते हैं, तो उसकी सूचना भी पुलिस को दें। ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिल सके।







