
मगध हेडलाइंस: बारूण ( औरंगाबाद ) बारूण प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में बालियान खादी ग्रामोद्योग के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें किसानों एवं बेरोजगार युवक-युवतियां को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मौसम आधारित टेंपरेचर के साथ-साथ नई-नई टेक्निकल की विधि बताई। वहीं इस दौरान नई-नई विधि से मधुमक्खी पालन करने की विधि को बताया गया। वहीं उपस्थित लोगों को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार मंडल एवं बालियान खादी ग्रामोद्योग (आजीवन सदस्य नेशनल बी बोर्ड भारत सरकार) के अध्यक्ष अंबुज बालियान ने संयुक्त रूप से किया। श्री अंबुज बालियान ने अपने संबोधन के क्रम में क्षेत्र के किसानों एवं बेरोजगार युवक-युवतियां को मधुमक्खी पालन करने की विधि एवं मधुमक्खी कितने प्रकार के होते है। नई-नई विधि से मधुमक्खी पालन करने की विधि को बताए एवं उपस्थित ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिए वहीं डॉ विनय कुमार मंडल ने भी मधुमक्खी पालन एवं उसके मौसम आधारित टेंपरेचर के साथ साथ नई-नई टेक्निकल विधि बताई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में औरंगाबाद हनी फार्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड के डायरेक्टर राणा सुनील सिंह, दीपक कुमार सिंह, जहांगीर अहमद एवं एफपीओ के फील्ड मैनेजर रागनी भारती के साथ साथ क्षेत्र के किसान एवम बेरोजगार युवक युवतियां सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन धवज बालियान के द्वारा किया गया।
Wonderful blog! I found it while searching on Yahoo News.
Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News?
I’ve been trying for a while but I never seem to get
there! Cheers