
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । शुक्रवार की रात ब्रेन हेमरेज से 44 वर्षीय एक पीटीसी कांस्टेबल की मौत हो गई है। मामला शहर के कर्मा रोड की हैं, जहां जवान एक निजी मकान में रह रहा था। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र रणवीर कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जवान का जल्द ही पदोन्नति होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत से उसके परिजनों व पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हैं। शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के ससुर नेपाल के जलेश्वर निवासी लाल चौधरी ने बताया कि रणवीर शहर के करमा रोड में किराए की मकान में रहता था। अचानक यहां विभाग से सूचना मिली कि ब्रेन हेमरेज से रणवीर की मौत हो गई। सदर अस्पताल में एएसआई धर्मवीर ने बताया कि शुक्रवार की शाम रणवीर अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने कमरे में सोने चला गया था। इसी बीच रात में रणवीर की तबीयत खराब हो गई। रणवीर ने बगल के कमरे में रह रहे अन्य सहकर्मियों ने मामले की जानकारी दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मगध मेडिकल गया ले जाने के लिए निकले ही थे कि अस्पताल परिसर में ही उसकी उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों एवं नगर थाना तथा पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों के बीच बहस हुई। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि पीटीसी रणवीर की मौत हो चुकी है। काफी देर तक परिजन और पुलिस पोस्टमार्टम को लेकर उलझे रहे। परिजन इलाज कराने की मांग कर रहे थे और पुलिस पोस्टमार्टम कराने का दबाव बना रही थी। परिजन शव को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे थे। परिवार के दो युवकों ने पुलिस कर्मियों से बहस की। अंत में मृतक के ससुर पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए और परिजनों की बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। जवानों ने बताया कि रणवीर 2020 से औरंगाबाद में तैनात था, फिलहाल वह एक महीने पहले बक्सर के डुमरांव से ट्रेनिंग से लौटा था और पुलिस लाइन में कार्यरत था। यह भी पता चला कि रणवीर का पदोन्नति होने वाला था, लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक का एक बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा है।