
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। महिला थाना की पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया अरोपित झारखण्ड पलामू जिला अंतर्गत मोह थाना क्षेत्र के विरध्वर गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ अमरेंद्र मेहता हैं। पुलिस युवती की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार युवती ने मामला दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि युवक से क़रीब दो वर्ष पूर्व उसकी पहचान स्कूल में बनी थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस बीच युवक मनीष ने उससे शादी करने और साथ जीने-मरने का वादा किया। शादी का झांसा देकर वह युवती कई बार शारीरिक संबंध बनाया। कई बार आरोपी युवक ने तरह-तरह के बहाने बनाते हुए शादी करने की बात को टालता रहा और अब आखिरकार अब शादी से इंकार कर गया। थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध युवती ने मामला दर्ज करवाई थी जिसमें आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।