मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सद्दीपुर डिहरी नहर से एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. नहर में व्यक्ति का शव तैरता देख मौक़े पर लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों द्वारा तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु की. मामला ओबरा थाना क्षेत्र के सद्दीपुर डिहरी की हैं. मृतक की पहचान लबदना गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना की सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. हालांकि इस दौरान मौत का कारण स्पष्ट नहीं हों सका हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि उस नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा. इधर मामले की छानबीन की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
डीएम-एसपी ने किया विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षणMarch 11, 2023
-
जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल बर्बादDecember 11, 2022
-
महिला ने ट्रेन के आगे कुदकर की आत्महत्या का प्रयास , ज़ख्मी, रेफरSeptember 29, 2023