
औरंगाबाद। फेसर थाना अंतर्गत सोन बड़ी नहर में स्नान करने के दौरान एक किशोर की मौत हो गयी जिसकी पहचान थाना बिगहा गांव निवासी योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गयी है। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि स्नान के दौरान किशोर की मौत का समाचार पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। इधर ग्रामिणों ने बताया कि किशोर को स्नान के क्रम में पता नहीं चला और वह गहरे पानी में चला गया, जब तक उसे बचाया जाता तब तक डूबकर उसकी मौत हो चुकी थी।