मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना के क्षेत्र ओरा गांव के समीप शनिवार की सुबह छह बजे हरियाणा से पश्चिम बंगाल के लिए जा रहे एक कबाड़ी व्यवसाई की कार को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में कबाड़ी व्यवसाई मोनीरुल मंडल, उसकी पत्नी सलीमा मंडल, उसका भाई हबीबुल्लाह, उसका पुत्र रसल एवं उसकी पुत्री रुबीना खातून शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनीरूल मंडल पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के इटिंडा थाना क्षेत्र के पैकरदंगा गांव का रहने वाला है। वह हरियाणा में कबाड़ी का काम करता है। मोनीरू ने बताया कि वह आवश्यक काम से अपने परिवार के साथ गुरुवार को हरियाणा से गांव के लिए चला था। शुक्रवार को रात सफर करने के बाद शनिवार की सुबह औरंगाबाद पहुंचा लेकिन जैसे ही वह ओरा के समीप पहुंचा तभी एक ट्रक ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सभी घायल हो गए। घायलों को एनएच- 19 के एंबुलेंस से स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल भेजवाया और उनका इलाज करवाया जिनका फिलहाल चिकित्सकों के मुताबिक हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
उपभोक्ता समय पर करें बिजली बिल का भुगतान – गौतमApril 7, 2023
-
फर्जी हस्ताक्षर से जमीन बेचने वाला मुख्य आरोपित व गवाह गिरफ्तारSeptember 7, 2023
-
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठकSeptember 18, 2023