
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे – 19 पर शनिवार की देर रात दशवत खाप-अंजनवा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृद्ध की पहचान मिठाइयां गांव निवासी कईल राम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कईल राम दशवत खाप में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये हुए थे। वापस लौटने के दौरान दशवत खाप-अंजनवा मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हालांकि इस घटना की सूचना उस वक्त लगी जब उसी रास्ते बरात में शामिल होने के लिए लोग जा रहे थे तो देखा कि सड़क किनारे मृत अवस्था में वह पड़े हुए थे। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से जाम हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। घटना के संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।