मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गई। यह मामला बुधवार की दोपहर गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्य रेलखंड सोन नगर जंक्शन की हैं। जहां ट्रेन से कटकर युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के काली चक पंचायत अंतर्गत सतुआही गांव निवासी बृंदा ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती बारुण स्थित केवाईपी से कोर्स कर रखी थी जिसका सर्टिफिकेट लेने के लिए बुधवार को वह सेंटर गई थी। इसी क्रम में सोन नगर स्थित अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं इधर जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया। मृतका के पिता ने बताया कि आरती उनकी सहारा थी, उसकी मौत से उनका परिवार बिखर गया। वह पढ़ने – लिखने में काफी रुचि रखती थी। वह उनकी होनहार बेटी थी।