
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। ग्राम पंचायत अंबा के वार्ड संख्या 9 में मदरसा के समीप नाली के पानी का जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मामले के निष्पादन के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर सोख्ता निर्माण कराने की मांग की है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कुटुंबा प्रवीण कुमार ने बताया कि लगभग बीस घरों के नाली का निकास न होने के कारण पानी सड़क पर जमा हो जाता है जिससे वहां रहने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं नमाजी मदरसा-मस्जिद में जाने के लिए नाली के पानी से भरे रास्ते का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
स्थानीय लोगों ने यथाशीघ्र सोख्ता बनाने की मांग की है। पदाधिकारी को दिए आवेदन में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सत्येंद्र कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि अमित कलाकार, ओम प्रकाश सोनी, श्याम कुमार, अकबर हुसैन, जहांगीर, मोहम्मद रौनक अंसारी एवं लियाकत अंसारी ने हस्ताक्षर किया है।