
मगध हेडलाइंस: गया। सोमवार की शाम शहर के डेल्हा बस स्टैंड के समीप माई एडमिशन लीड के प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर केट काटकर हर्ष जताया। संचालक सत्यम कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2022 में ऑफिस का उद्घाटन किया गया था। उन्होंने बताया कि यहां आफिस खोलने का मकसद गया कि आसपास के सभी जिलों में जो छात्र मार्गदर्शन के अभाव में पढ़ाई नही कर पाते है और उससे वंचित रह जाते है। छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए गांव गांव जाकर परिजनों से मिलकर छात्रों को मार्गदर्शन देना पड़ा।
वैसे इस कार्य के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमारे हमारे यहां से बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश के टॉप कॉलेजो में नामांकन कराया जाता है। इसके लिए बिहार सरकार छात्रों को चार लाख रुपयों की राशि मुहैया कराती है। करीब सैकड़ों छात्र आज देश के कई राज्यों में जाकर पढ़ाई कर रहे है। मेरे यहां से जितने भी छात्र बाहर पढ़ाई करने जाते है सभी का उत्तरदायित्व मेरे ऊपर रहता है। सैकड़ों छात्र पढ़ाई कर आज अच्छे जगह पर कार्यरत है और अपना नाम रौशन कर रहे है। स्थापना दिवस में सोनू कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, देवेंद्र कुमार, सचिन कुमार, सोनम प्रिंस, गौतम मेहता, विक्रम कुमार, प्रतिज्ञा सिंह, काजल कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।