
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। महिला से छेड़छाड़ के आरोप में कासमा थाना की पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त सलूपुरा गांव निवासी सहंस रिकियासन है. जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की धमकी दी हैं. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध एक महिला ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें छानबीन के दौरान अभियुक्त पकड़ा गया. इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।