
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) उपहारा थाना परिसर में गुरुवार को दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बीते माह हुए थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ ने थाना वारंटी कांडो की समीक्षा की एवं लंबित कांडों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया।
एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने क्षेत्रों की जनता से संवाद स्थापित कर सूचनाएं लेते रहने की जरूरत है। इससे पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय बना रहेगा। पुलिस की भूमिका जनता की सुरक्षा व उन्हें विश्वास जगाने के लिए जरूरी है। पुलिस जनता की बातों को सुने और उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्रवाई करें।
मौके पर पुलिस निरीक्षक पवन कुमार, मनोज चौधरी, थानाध्यक्ष हसपुरा से नरेंद्र प्रसाद, देवकुंड से शिशुपाल कुमार, गोह से किरण कुमारी, बंदेया से रामायण कुमार, उपहारा से आनंद कुमार गुप्ता, ओबरा से पंकज सैनी व खुदवा से कन्हैया कुमार दाउदनगर से राजगृह प्रसाद मौजूद थे।