विविध

अब लोगों को इलाज़ में होगी सहूलियत : विधायक

(राम विनय सिंह )

मगध हेडलाइंस:  गोह(औरंगाबाद) गोह पीएचसी के प्रांगण में छह करोड़ की लागत से बने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि गोह राजद विधायक भीम कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम मोहम्मद अनवर आलम व महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह व प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश चंद्र ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रनविजय कुमार ने की।

सर्वप्रथम विधायक भीम कुमार सिंह ने शीला पट का अनावरण पर्दा हटाकर किया गया। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों को आयोजकों ने फूलों का माला व गुलदस्ता, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ होने से आसपास के इलाके के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। अगर किसी तरह की कमी अस्पताल में रहने पर उसे पूरा करने को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने कहा कि गोह में स्वास्थ्य विभाग बेहतर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्पित है। छह बेड वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके 30 बेड का अस्पताल यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील कर दिया गया है। कहा कि अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी विभागों के चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओं को तत्काल अपडेट कर ले, ताकि मरीजों को किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के बीस पंचायतों के अलावा आसपास के प्रखंडों के मरीज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सुगमता पूर्वक इलाज करा सकते हैं।

बढ़ेगी सुविधाएं- मिलेगा विशेष चिकित्सकों का लाभ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेडेशन हो जाने से सुविधाओं में खासा बढ़ोतरी होगी। अधिकारियों की माने तो अस्पताल में सभी तरह की जांच की सुविधा भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। सभी विभागों के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। साथ ही महिला चिकित्सक की भी जल्द ही नियुक्ति कर ली जाएगी।

बदली-बदली सी नजर आई अस्पताल की फिजा : 

लोकार्पण के दिन अस्पताल को दुल्हन की तरह सजाया गया था। अस्पताल की फिजां बदली-बदली नजर आई। अस्पताल में सभी स्थानों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। सफाईकर्मी जगह-जगह सफाई करते देखे गए। बेडशीट भी नई बिछाई गई थी। चिकित्सक व अन्य स्टाफ गाऊन में थे। चिकित्सक अपनी सीट पर बैठकर ओपीडी देख रहे थे। मरीज आराम से लाइन में लगकर इलाज करवा रहे थे। मरीजों की चेहरे पर खुशी देखी गई।

ये रहे मौजूद : कार्यक्रम में डॉ रीता सिंह, रोगी कल्याण समिति के सदस्य राम बिहारी शर्मा ,अमरेंद्र कुमार सिंह, दीननाथ चंद्रवंशी डॉ मिथलेस् यादव,हेड क्लर्क सुभाष कुमार सिंह, निर्मला पासवान वीरेंद्र यादव, नंद लाल यादव,रेखा सिंह,शिक्षक अजय आर्य, सतेंद्र यादव, ईश्वर दयाल यादव, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह,ललन चौरसिया ,चन्द्रशेखर आजाद,डॉ एन आलम,अकाउंटेंट अंशुमान सिंह, फैमिली प्लानिंग वर्कर अमित कुमार,एएनएम गुड़िया कुमारी रेनू कुमारी, संजू सिन्हा, सी एचओ प्रकाश कुमार बीसीएम प्रीति कुमारी आफताब आलम सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer