
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) मोटर पंप की चोरी करते हुए दो शातिर चोरों को स्थानीय लोगों के सहयोग से खदेड़कर दबोचा गया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह मामला उपहारा थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव की है। जहां बुधवार की रात खेत की सिचाई करने को लेकर मोटर पंप सेट लगाया गया था जिसे चोरी करते हुए तीन शातिर चोर में से दो चोर को धर दबोचा। जबकि एक फरार हो गया जिसे धर-पकड़ को लेकर निशानदेही के आधार पर छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मियांपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार की रात करीब 11 बजे सूचना दिया कि खेत मे लगाए गए मोटर पंप सेट को चोरों द्वारा चोरी की जा रही है जिसके आलोक में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। जबकि दो चोर भागने में सफल रहे। पकड़े गए चोर अरंडा गांव निवासी नवीन शर्मा के पुत्र संतन कुमार उर्फ विट्ठल की निशानदेही पर अरंडा गांव निवासी महेंद्र शर्मा के पुत्र नारायण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चोरी की घटना में तीन लोग शमिल थे जिसमें एक चंदन कुमार शामिल था। इसके बाद जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह घर से फरार था जिसे तलाश की जा रही है।
घटना को लेकर मियांपुर गांव निवासी अजय यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं इधर पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए।