मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिले का प्रमुख समाजसेवी संस्था शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा हैं। आज देव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निराश्रित असहाय व दर्जनों ग़रीब परिवारों को संस्था द्वारा राशन पैकेट पहुंचाया गया। संस्था के इस सराहनीय प्रयास की ग्रामीणों ने प्रशंसा की है। आज देव प्रखंड क्षेत्र के केताकी गांव निवासी नंदलाल कुमार, बराई बिगहा निवासी इंद्रजीत चौरसिया, सियाराम चौरसिया, सिलाड़ कला निवासी सुनैना कुंवर, शकीला खातून, जुड़ा बिगहा निवासी पनमा कुंवर, चट्टी बाजार निवासी विमला कुंवर , सूरज कुमार, सरगांव निवासी रेनू कुंवर, महुआ दोहर निवासी शांति कुंवर , सिलार खुर्द निवासी इंद्रदेव सिंह , इसरौर बिगहा निवासी छेदी पासवान एवं परसा निवासी सोनमतिया कुंवर सहित अन्य लोगों को राशन का पैकेट वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। बेसहारों के लिए संस्था लगातार कार्य कर रही हैं जिनके पास खाने-पीने के लिए राशन नहीं है। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसी सोच के साथ राशन पैकेट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सहायता का संकल्प लेकर जरूरतमंदों की लगातार सेवा कर रहा हूं। कहा कि प्रत्येक माह के 5 तारीख तक जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जाता हैं। लेकिन इस बार थोड़ा बिलंब हुआ। आगे भी वे निरंतर लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि निराश्रित या जरूरमंद व्यक्ति संस्था से संपर्क कर सकते हैं, उन्हें पूरी मदद करने की कोशिश की जाएंगी। इस कार्यक्रम में संस्था के उमेश कुमार सहित कई अन्य शामिल थे।