
सरकार नहीं चेती तो आगे राजनीति में आने वाली है सुनामी
औरंगाबाद। बोचहां विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद औरंगाबाद ज़िले के राजद वरिय नेता व ज़िला पार्षद शंकर यादवेन्दु ने जनता को धन्यवाद दिया। श्री यादवेन्दु ने कहा कि जीत का मुख्य कारण जनता है, जनता आज की सरकार से त्रस्त हो चुकी है। हर दिन लोगों को नई-नई चीजें बताई जाती हैं। ऐसे में सरकार एक दिन पहले कुछ कहती हैं और दूसरे दिन कुछ और करती हैं। इन्होंने जनता से जो कहा है उसे कर के दिखाइए। स्थिति यह है कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हैं। इसके बावजूद अगर सरकार नहीं चेती तो आगे राजनीति में सुनामी आने वाली है।
श्री यादवेन्दु ने कहा कि इन दिनों बिहार में तेजस्वी यादव की लहर है। तेजस्वी से प्रभावित होकर युवा और बुजुर्गों के अलावा बिहार के हर वर्ग के लोग राजद से जुड़ रहे हैं। उपचुनाव में इसकी झलक मिल चुकी है। हम ए टू जेड की बात करते हैं और जो हमारे साथ रहेंगे, उन्हें सम्मान दिया जाएगा। बिहार में खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैे। शिक्षा का माहौल मानो खत्म हो गया है, अस्पतालों में बदसलुकी बदस्तूर जारी है, दफ्तरों में कर्मियों की कमी व्याप्त है, लेकिन सदन के सत्र में ये सभी जीवंत और जनसरोकार के मुद्दे गौण रहते हैं।















