– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) प्रखंड के सभी 18 पंचायत के वार्ड में प्रखंड कार्यालय के कर्मी की उपस्थिति में वार्ड सचिव का चुनाव कराया जा रहा है। शनिवार को उतरेंन पंचायत के वार्ड संख्या 14 में वार्ड सदस्य कृष्णा कुमार की अध्यक्षता में चुनाव को कराया गया जिसमें सहेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, अवधेश कुमार सहित तीन लोगों ने सचिव पद के लिए नाम दर्ज कराया। चुनाव के क्रम में सहेंद्र कुमार को अधिक मत आने पर विजय घोषित किया गया। वहीं, कमल बिगहा के वार्ड संख्या 15 से राजेंद्र यादव को विजय घोषित किया गया। मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, मनोज कुमार, गुरारू चीनी मिल्स के सचिव चंद्रदेव प्रसाद यादव शामिल रहे। वहीं, बीते 11 फरवरी को ग्राम कराई के वार्ड संख्या 13 में हुए चुनाव को लेकर सचिव प्रत्याशी अशोक कुमार ने हार के बाद चुनाव में गड़बड़ी को लेकर आपत्ति जताई थी और लिखित शिकायत बीडीओ को किया था और कराए गए मतदान को रद्द करते हुए पुनः मतदान की मांग की है जिसे लेकर बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे जाँच के बाद लगाए गए आरोप सही पाया गया तो चुनाव को रद्द किया जाएगा और वहां पुनः मतदान कराया जाएगा।