– डी के यादव
कोंच। थाना क्षेत्र के हिच्छापुर मोड़ के पास चार पहिया और दो पहिया वाहन के टक्कर होने से दो व्यक्ति घायल हो गए जिसकी ईलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया में भेजा गया जिसमें एक अधेड़ की मौत ईलाज के क्रम में हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पाली के 65 वर्षीय लालदेव विश्वकर्मा को टिकारी से मोटरसाईकिल से लेकर एक यूवक परमानंद विश्वकर्मा आ रहा था। तभी हिच्छापुर मोड़ को पार करते समय एक स्कार्पियो वाहन गया की तरफ से तीव्र गति से आ रहा था। जो मोटरसाईकिल सवार दोनों लोगों को रौंदते हुए फरार हो गया। दोनों घायलों को ईलाज के लिए ग्रामीणों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया ले गए। जहां लालदेव विश्वकर्मा को ईलाज के क्रम में अधिक रक्त स्राव होने के कारण मौत हो गया। वहीं 25 वर्षीय यूवक परमानंद विश्वकर्मा जीवन और मौत के बीच मगध मेडिकल कॉलेज में जूझ रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए मुखिया राम निवास प्रसाद ने कहा कि एक की मौत ईलाज के क्रम में हो गया। दूसरा ईलाजरत है जिसकी स्थिति चिंताजनक है।