औरंगाबाद। रोट्रेक्ट क्लब मौर्या औरंगाबाद द्वारा सदर प्रखंड के ओरा पंचायत के राजपुर गांव में जाकर वैसे जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरण किया गया जो आर्थिक रूप से पिछड़े- गरीब परिवार शामिल है। इसके अलावा क्लब द्वारा जरूरत मंद व वंचितों को चिन्हित कर वस्त्र प्रदान किया जाएंगा। इस दौरान कपड़े पाकर लोग काफी उत्साहित दिखें और क्लब के सदस्यों को धन्यवाद व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। बढ़ते ठंढ़ को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे वक्त में जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएं। ताकि उनका बचाव हो सके। इस मौके पर सचिव नवीन कुमार, दीपक कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, संतोष यादव सहित कई अन्य उपस्थित रहे।