
औरंगाबाद। शहर के रमेश चौक के समीप पहनावां स्थित सहारा इंडिया परिवार शाखा में समय पर भुगतान नहीं होने से आक्रोशित अभिकर्ताओं ने तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सौकड़ों महिला-परुष अभिकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किया। अभिकर्ताओं ने कहा कि एक ही मांग, एक ही नारा सहारा इंडिया भुगतान करों। पीएम मोदी चुप्पी तोड़ो और अब तारीख नहीं भुगतान दो, सहित कई अन्य नाारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके कारण गुर को पूरा दिन काम काज ठप रहा। वहीं, शाखा के सभी कर्मी बैंक के बाहर भटकते रहे। अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ भी नाराजगी प्रकट की और शीघ्र भुगतान नहीं करने पर अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले दो-ढ़ाई सालों से समय पर भुगतान नहीं किया जा सका है जिसके कारण कार्यालय में प्रतिदिन हल्ला, हंगामा, मारपीट एवं तालाबंदी की घटनाएं हो रही है। कहा कि इस मामले की जानकारी सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर एवं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को दी गई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, पीएम ऑफिस, गृहमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें दैनिक मासिक एवं फिक्स डिपाजिट योजनाओं में जमा कर्ताओं की राशि जमा कराई गई है। लेकिन खातों के समय पूर्ण हो जाने पर भी परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कंपनी हमेशा टालमटोल कर रही है और तारीख पे तारीख दे रही है। कहा कि कंपनी ने कार्यकर्ताओं को पैसे जमा करने के लिए खूब सपने दिखाए थे लेकिन आज भुगतान करने के बजाए शाखा का चक्कर कटवा रही है। बैंक में पैसा रहने के बाबजूद, बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे है। यदि परिवार का कोई सदस्य बीमार हैं तो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे, तो फिर किसी का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। हम सभी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। जीवन भर का कमाया हुआ पैसा सहारा इंडिया में जमा कर चुके हैं। लेकिन निकासी नहीं होने कारण हम सभी काफी तनाव में रह रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल सुरेश सिंह यादव, आनंद कुमार मिश्रा, अरुण कुमार, मनोज सिंह, मुकेश अग्रवाल, प्यारे हसन, सतीश कुमार, रवि सिंह, नवल पांडे, दिनेश यादव, पूनम सिंह, अन्नपूर्णा सिन्हा सेल गुप्ता, माला सिन्हा, नीलम सिन्हा, मनोरमा देवी, नेहा कुमारी, रेखा देवी, चांद तारा खातून, निर्मला कुमारी, संजू देवी, नुसरत परवीन, बबीता सिंह, राकेश कुमार, प्रमोद सिंह, नरेंद्र कुमार, विजय श्रीवास्तव, विनोद कुमार, महेश यादव, जितेंद्र साहू, परमानंद प्रसाद, अजय यादव, अजय भगत, ओम प्रकाश, राजकिशोर, अखिलेश यादव, राजेश शर्मा, अरुण मिश्रा, देव नारायण यादव, प्रमोद कुमार, सुनीता , संतोष कुमार एवं मनोज कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।