
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के नर्मदेश्वर नगर के हवेली रिसोर्ट में पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्षता स्वर्णजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं आगामी 12 मार्च को पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। लोगों ने यह भी कहा कि उनकी मूर्ति स्थापना हेतु बहुत जल्द स्थल का चयन कर लिया जाएगा। साथ ही साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की बात कही गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ संजीव रंजन, विकास कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, शशि भूषण सिंह, सिनेश कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सरपंच संघ के प्रदेश संरक्षक रविंद्र कुमार सिंह, डॉ रित्विक, विकास सिंह रामनंदन यादव, सुधीर तिवारी, मनजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।