औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के प्रसिद्ध कवि एवं लेखक धनंजय जयपुरी के आवास पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने की। बैठक में आगामी 31 अक्टूबर को आईएमए हॉल के प्रांगण में आधुनिक काव्य के सिद्धहस्त कवि धनंजय जयपुरी जी द्वारा लिखित पुस्तक गद्य में ‘कहानी अपनी-अपनी’ एवं पद्य में ‘गीता द्रुतविलंबित’ का लोकार्पण किया जाएगा। दोनों ही पुस्तकें जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की 27 वीं एवं 28 वीं कड़ी के रूप में उत्सृजित है। लोगों ने यह भी कहा कि हालिया समय में औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा जिले के चर्चित लेखक एवं कवियों द्वारा लिखित पुस्तकों के क्रमिक श्रृंखला के रूप में देखी जा रही है। आज के बैठक में समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,धनंजय जयपुरी, डॉ महेंद्र पांडेय, चर्चित पत्रकार प्रेमेंद्र मिश्रा, इरफान अहमद फातमी, नागेंद्र केसरी, प्रभात बांधुल्य, पुरुषोत्तम पाठक, सत्य नारायण पांडेय, प्रियव्रत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
पुलिस ने अपहृत युवती को किया बरामदOctober 19, 2021
-
17 पदों पर होगी महिला पर्यवेक्षिका की सीधी भर्तीFebruary 15, 2022
-
असलेमपुर से गुड़िया व गरारी से बसंत बिंद बने उप मुखियाDecember 25, 2021