
औरंगाबाद। आगमी छठ पर्व को देखते हुए गुरूवार को सदर एसडीओ विजयंत ने देव स्थित विविध तैयारियों का भी जायजा लिया। छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के मद्देनजर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट की सुविधा के बारे में तैयारी में लगे अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने तैयारी में जुटे पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताकि छठ महापर्व के दौरान व्रतियों के साथ आम लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएं।
साथ ही छठ घाट स्थल तथा अन्य स्थानों की साफ-सफाई कराने की भी बात कही। साथ ही परिवहन आदि के ठहराव के लिए स्थल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेले में आगंतुकों को सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापारवाही उचित नहीं होगा। समय से पूर्व सारी तैयारियों को पूरी कर ली जाए।