
लालू प्रसाद यादव को बिहार आने से विरोधी पार्टियां में हलचल शुरू
औरंगाबाद। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिहार आने से सियासत शुरू हो गयी है। वे 41 महीने बाद पटना आये है। विरोधी पार्टियां इस आगमन को विभिन्न नजरिए से देख रही हैं। ख़ासकर सत्तारूढ़ पार्टियों के नेताओं में चुनावी समीकरणों के मद्देनजर हलचले तेज हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने कहा है कि सियासी समीकरणों में बदलाव के आसार बढ़ गए हैं। लालू अभी भी निर्विवाद रूप से बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वे एक सर्वमान्य नेता हैं। उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि उनके एक आवाज पर बिहार की जनता किसी भी उम्मीदवार को वोट देने के लिए तैयार रहती हैं। ऐसा कई बार देखा गया है कि एक रोड चलते रहगीर हो या फिर रिक्सा चलाते मजदूर हो। उन्होंने बिना किसी भेद भाव के सबको अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का मौका दिया। हमारे नेता चाहे सत्ता में रहें या विपक्ष में, पार्टी से लेकर सदन तक जाने का अवसर सबकों प्रदान किया। इन्हीं सब कारणों से सामंतवादी एवं सियासतदानों के साजिश के शिकार रहें।