
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वाश यात्रा के तहत आज औरंगाबाद के गांधी मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे। लौटने के क्रम में उनका गोह में भव्य स्वागत किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुऐ हसपुरा प्रखंड के राजद प्रवक्ता रविन्द्र यादव ने बताया कि जन विश्वास यात्रा को सफल बनाना हम सभी कार्यकर्ता की प्राथमिकता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस यात्रा के माध्यम से जनता का दिल और विश्वास जीतने के लिए निकले हैं, जो काम 17 साल में एनडीए के सरकार में नहीं हुआ 17 महीना में महागठबंधन की सरकार ने करने का काम किया है। 17 महीने में 5 लाख युवाओं को दी नौकरी : श्री यादव ने कहा कि 17 महीने में 5 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का महागठबंधन की सरकार ने काम किया है। बिहार के आम एवं अपने नेता को आशीर्वाद देने के लिए और बिहार की गद्दी पर बिठाने के लिए तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए सब लोग सड़क पर उतरे हैं। जनता की अदालत में मिलेगा पूरा विश्वास : राजद जिला मजदूर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय डॉन एवं गोह विधान सभा राजद प्रखंड प्रवक्ता रविंद्र यादव एवं गुड्डू ने बताया कि तेजस्वी यादव को जनता की अदालत में पूरा विश्वास मिलेगा तेजस्वी यादव बिहार के आम-आवाम के दिल में बैठ गए हैं। बिहार के गद्दी पर जो पलटू कुमार बैठे हुए हैं। जब तक हम लोगों को नहीं हटाएंगे तब तक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।