
– डी के यादव
तिनेरी, अदई व मंझियावां के प्रतिनिधियों को बीडीओ ने कराया शपथ ग्रहण
कोंच (गया) प्रखंड कार्यालय के किसान भवन सभागार में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता को लेकर कोंच प्रखंड के तिनेरी मुखिया शबीला बानो , अदई मुखिया कमल रंजन व मंझियावां मुखिया मंजू देवी, तिनेरी सरपंच रूबी खातून, अदई सरपंच प्रवीण कुमार, मंझियावां सरपंच कांति देवी सहित पंचायत के प्रतिनिधियों को छठे दिन शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव भी कराया गया। पर्यवेक्षक द्विवेश शर्मा तथा बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच व चयनित उप मुखिया तथा उप सरपंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने पहले पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। उसके बाद नशामुक्ति, आजीवन शराब का सेवन नहीं करने एवं शराबबंदी को लागू करने के लिये विधि सम्मत कार्रवाई करने का शपथ दिलाया। तिनेरी पंचायत से उप मुखिया पद के लिए उपेंद्र यादव को चुना गया। वहीं, श्रृंगारी देवी को निर्विरोध उप सरपंच बनाया गया है। अदई से रीना देवी को निर्विरोध उप मुखिया चुना गया है। वहीं, उप सरपंच प्रवीण शर्मा निर्विरोध चुने गए हैं।
मंझियावां से बबिता देवी को निर्विरोध उप मुखिया बनाया गया है। वहीं, उप सरपंच पूनम देवी चुनी गईं हैं।शपथ ग्रहण करने के बाद प्रखंड परिसर में सैंकड़ों जनसैलाब को तिनेरी मुखिया प्रतिनिधि मो इंतेशाब ने कहा कि पंचायत के गांवों में शिविर लगा कर वृद्धा एवं विधवा पेंशन से वंचित लोगों को लाभ दिलाना, पंचायत के प्रत्येक गांव में स्वच्छता व सफाई पर पूर्ण रूप से ध्यान देना, हर गांव में जाकर नली – गली की जर्जर स्थिति को योजना में सम्मिलित करना और उसे कार्य शुरू करना, पंचायत के प्रत्येक विद्यालय में निरीक्षण करना और जो विद्यालय में किसी प्रकार का कमी रहेगा उसे शीघ्र समाधान करवाना, साप्ताहिक जनता दरबार के माध्यम से जनता के समस्याओं से अवगत होना आदि हमारी प्राथमिकता में मुख्य रूप से शामिल है। मौके पर रामजय सिंह, धनंजय गुप्ता, सूर्यकांत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।