– डीके यादव
कोंच। मउ ओपी क्षेत्र के कुरकुट बिगहा गांव में बीती रात आग लगने का मामला प्रकाश में आया था जिसे लेकर कोंच थाना क्षेत्र के खबरा निवासी 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। संवाद सूत्रों ने बताया कि गुड्डू यादव ग्राम कुरकुट बिगहा के खलिहान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने का काम किया गया है। जिसे लेकर गुड्डू यादव के द्वारा कोंच थाने में एक आवेदन दिया गया है और इस मामले में खबरा के आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है तथा न्याय की मांग की गई है। वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है और जांच पड़ताल कर कार्रवाई किया जाएगा। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व कुरकुट बिगहा तथा खबरा गांव के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प भी हुआ था।