डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में दाउदनगर अनुमंडल के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुये भूमि विवाद एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में एसडीओ ने शराबबंदी से संबंधित किये गये कार्रवाई, ओवरलोडिंग से संबंधित की गयी कार्रवाई, भूमि विवाद जनता दरबार से संबंधित कृत कार्रवाई, अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रैफिक जुर्माना वसूली से संबंधित कार्रवाई, कोविड-19 के आलोक में मास्क के जुर्माना वसूली से संबंधित कार्रवाई, कोटपा से संबंधित कार्रवाई, कब्रिस्तान से संबंधित विवाद, नीलाम पत्र वाद संबंधित कृत कार्रवाई, अतिक्रमण, जलजमाव एवं नालों की सफाई, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन जागरूकता अभियान से संबंधित कृत कार्रवाई की समीक्षा की और पदाधिकारियों का आवश्यक दिशा -निर्देश दिये। एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित जनता दरबार के मामलों की समीक्षा की गई प्रखंड स्तर पर सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि सड़क के किनारे कोई भी फुटफाथी दुकानें नहीं लगेगी, जिससे लोगों को असुविधा हो ओवरलोडेड वाहनें नहीं चले। जहां -तहां वाहनों को नहीं लगाया जाये।दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर यह निर्देश जारी किया गया था कि एक सौ मीटर की परिधि में किसी प्रकार की वाहन या दुकानें नहीं लगेगी। लेकिन फिर भी इस निर्देश का अनुपालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इस अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राईव चलाया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी। जो भी दुकानदार निर्देश का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।