ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) रीजनल आउटरीज ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य की चर्चित बाह्य संस्था प्रयास पटना के कलाकारों ने दाउदनगर अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाते हुये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इसी क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर में भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक की शुरुआत अमृत महोत्सव पर आयोजित देश भक्ति गीत से किया गया। प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं लेखकके मिथिलेश सिंह के लेखन एवं निर्देशन में नाटक की प्रस्तुति की गयी। कलाकारों द्वारा” पहले टिकवा लगवा ल पियवा “नाटक का मंचन किया गया, जिसमें अधिक से अधिक लोगों से जल्द से जल्द कोविड-19 रोधी टीकाकरण करा लेने की अपील की गयी। नाटक में विजय सिंह, रजनीशरण, पायल कुमारी, अभिषेक मलिक, सौरव कुमार विनोद यादव, मो. फिरोज, रामेश्वर कुमार एवं दीपक आनंद ने भूमिका निभायी। 22 नवंबर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार के मंत्री संजय झा ने हरी झंडी दिखाकर बिहार के 18 जिलों में रथ को पटना से रवाना किया था और इसी क्रम में यह टीम दाउदनगर पहुंची।