– डी के यादव
कोंच (गया) कोंच प्रखंड के परसावां पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय मुडे़रा की छात्रा बाइक की टक्कर से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरा में सड़क किनारे बिना बाउंड्री के विद्यालय रहने के कारण मंगलवार को लंच समय में वर्ग तृतीय की छात्रा नितू कुमारी पिता अखिलेश यादव ग्राम जंगली बिगहा (मुंडेरा) को खेलते समय बच्ची सड़क पर आ गई। जिसके कारण एक बाइक सवार से बच्ची का एक्सिडेंट हो गया जिससे बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया। जिसे आनन फानन में ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मुंडेरा के ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि ऐसी घटना स्कूल के बाउंड्री नहीं रहने के कारण बराबर होती रहती है। पूर्व में बाउंड्री निर्माण को लेकर संबंधित विभाग में अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है। बावजूद अबतक विद्यालय का घेराबंदी नहीं हो पाया है। इस घटना के बाद पुनः गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराबंदी करने की मांग की है।